- पटना में कम हो रहा है बाढ़ का पानी
- शहर में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ा
बिहार में आई बाढ़ के कारण काफी नुकसान देखने को मिला है. वहीं अब बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल है. इसके साथ ही अब शहर में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
पटना में कई जगहों पर पहुंचा मुश्किल हो गया है. ऐसी जगहों पर जाने के लिए लोग ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई इलाकों में लोग पहुंचने के लिए बांस की नाव भी तैयार कर रहे हैं. वहीं बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब शहर में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है.